May 17, 2024
हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को बनाने के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होने इसी कड़ी के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 48 लाख की लागत से गांव दामुपुरा कलां से टापू माजरी वाया मंडोली घग्घर तक सड़क के कार्य व पुल का उद्घाटन किया। यह कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा किया जाएगा।
उक्त अति आवश्यक पुल की मांग पिछले बहुत समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी जिसे अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पुल का शिलान्यास व उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया। उन्होने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। भाजपा राज में सभी हाइवे पर जोरदार तरीके से कार्य चल रहा है, वर्ष 2014 में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ बल्कि वर्ष 2014 में हरियाणा सहित भारत के लोगों ने भारत के पुनर्जागरण की नई यात्रा का शंखनाद कर दिया है।
उन्होने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सहित पूरा भारत राष्ट्र अपना खोया हुआ स्वर्णिम गौरव पाने के लिए फिर से उठ खड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। गांव रामखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में गांव के 20 से अधिक नागरिकों ने अपने परिवार व साथियों सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होने गांव रामखेड़ी में विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा की।
इस दौरान  भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा नेता मुकेश दमोपूरा, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला, मैहमा सिंह संखेडा, रमेश कुमार, अंकित शर्मा, कुलदीप राणा मांडखेड़ी, रमेश चाहडो, विकास संखेडा, लखन संखेडा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *