May 16, 2024

नगर परिषद में दाखिल होते ही गृह मंत्री अनिल विज तलख अंदाज में दिखे। वह सीधे नगर परिषद प्रशासक निर्मल नागर के कमरे में पहुंचे, उनकी अनुपस्थिति में ईओ रविंद्र कुहार ने बताया कि प्रशासक चंडीगढ़ मीटिंग में गए है, हालांकि इसके कुछ मिनटों बाद प्रशासन वापस लौट आए थे।

मंत्री अनिल विज ने ईओ से कहा कि “मुझे 2014 से अब तक विकास कार्यों की पूरी लिस्ट दिखाओं, कितने कार्य हुए और कितने पेंडिंग हैं उनका पूरा ब्यौरा उपलब्ध करवाओं, मैं आज सारा दिन यहीं बैठे हूं”। कुछ ही क्षणों बाद इंजीनियरिंग विभाग के एमई हरीश ने विकास कार्यों की सूचि मंत्री अनिल विज को दिखाई जिसपर क्रमवार उन्होंने चर्चा की।

गृह मंत्री अनिल विज ने छावनी में बन रही धर्मशालाओं की प्रगति रिपोर्ट के अलावा अन्य बड़े विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने छावनी में स्ट्रीट लाइट लगाने, स्ट्रीट लाइटों को ऑन-ऑफ करने के लिए सोलर स्विच पैनल लगाने, सुभाष पार्क में टॉय ट्रेन लगाने, नाईट फूड स्ट्रीट, गांधी ग्राउंड की चार दिवारी और साइकिल ट्रैक का कार्य पूरा करने, महेशनगर ड्रेन को नगर परिषद क्षेत्र में पक्का बनाने, धर्मशालाओं के मरम्मत कार्य एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *