April 16, 2024

सोनीपत/समृद्धि पराशर: हरियाणा के सोनीपत के मुरथल में बीती रात पति-पत्नी के झगड़े में पुलिस को भी करारा थप्पड़ पड़ा। शराब के नशे में व्यक्ति ने पहले तो सरेराह अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। महिला ने पुलिस बुला ली।

मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम वारदात का ब्योरा ले ही रही थी कि व्यक्ति ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया, वर्दी फाड़ दी। उनका लोकेशन टैब लेकर भाग गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा किया तो टैब काे जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। व्यक्ति पर दो केस दर्ज दर्ज हुए हैं। एक पत्नी से मारपीट का और दूसरा सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व लूटपाट का है। पुलिस को 38 हजार का नुकसान हुआ है।

बताया गया है कि मुरथल की रहने वाली ममता घरेलू कार्य करती है। वह 12वीं पास और उसका पति अमित उससे मारपीट करता है। रविवार सांय 7 बजे के करीब उसका पति अमित सड़क पर नशे में था। वह उसे अंदर ले जाने के लिए उसके पास पहुंची तो अमित ने उसके हाथ से फोन छीन कर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। आरोप है कि इसके बाद अमित ने लात घुंसे व थप्पड़ से ममता को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा। आसपास के लोगों ने उसे छुड़वाया।

ममता ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत डायल-112 पर काल कर पुलिस को दी। सूचना के बाद ERV 0647 मौके पर पहुंची। इसमें इंचार्ज ESI वेद सिंह के साथ EHC जयकवार व ड्राइवर बिजेंद्र सिंह थे। लोकेशन के आधार पर टीम ममता के घर पर पहुंची औ उससे वारदात का ब्योरा लेने लगी।

ESI वेद सिंह ने बताया कि उनको ममता ने सूचना दी थी कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट कर रहा है। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। वहां पर ममता उनको घर पर मिली। वह ममता से पूछताछ कर ही रहा था कि उसका पति अमित जो कि शराब के नशे में था, वहां आ गया। उसने पुलिस टीम के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। SPO बिजेंद्र के मुंह पर थप्पड़ मारा और इनकी वर्दी फाड़ दी। धक्का मारा, जिससे बिजेंद्र गिर गया और बाए हाथ की कोहनी पर चोट लगी।

इसी दौरान अमित ने बिजेंद्र के हाथ से PFT मशीन (लोकेशन टैब) छीन कर भाग लिया। पुलिस टीम ने अमित का पीछा करके उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। इस दौरान अमित ने PFT मशीन को जमीन पर पटक दिया। पुलिस कर्मियों ने PFT मशीन को उठा कर चैक किया तो उसकी स्क्रीन कई जगह से टूटी मिली। इससे 38 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

थाना मुरथल में अमित कुमार के खिलाफ 2 केस दर्ज हुए हैं। पहला केस ESI वेद के बयान पर सरकारी ड्यूटी मे बाधा डालकर SPO बिजेंद्र की वर्दी फाड़ने व मारपीट और PFT मशीन छीन कर कर नुकसान पहुंचाने का है। इसमें धारा 186/332/353/379B/427 IPC के तहत केस दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

दूसरी तरफ ममता की शिकायत पर मुरथल थाना में ही अमित के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने और धमकी देने पर धारा 323,506 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जांच HC मंजू कर रही है।

via: dainik bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *