May 14, 2024

19 मार्च को लंदन में भारतीय दूतावास के सामने सैकड़ों की संख्या में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा थी। इनके हाथ में खालिस्तानी झंडे और पोस्टर थे।

इन पोस्टरों में फ्री अमृतपाल सिंह, वी वॉन्ट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह लिखा हुआ था। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और एक शख्स ने दूतावास में लगा तिरंगा झंडा उतारने की कोशिश की।

लंदन की घटना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस घटना में शामिल ब्रिटिश भारतीयों के खिलाफ UAPA, PPDA और IPC की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के नाम अभी नहीं बताए हैं। दूसरी तरफ, लंदन पुलिस ने भारतीय दूतावास की घटना के बाद अवतार सिंह खांडा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

अवतार सिंह खांडा पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। 1988 में रोडे गांव स्थित भिंडरावाले के घर में खांडा का जन्म हुआ।

अवतार सिंह खांडा की शुरुआती पढ़ाई आर्य समाज के एक स्कूल में हुई। पिता का नाम खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े होने की वजह से अवतार के घर पर अक्सर सुरक्षा एजेंसी पूछताछ के लिए आती रहती थी।

इसी वजह से उसका परिवार पंजाब में कभी पटियाला, कभी लुधियाना तो कभी मोगा शिफ्ट होता रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *