पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा ने जिला अम्बाला में अपराधों की रोकथाम के लिए लगाए गए नाकों पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सतर्कता को परखने के लिए नायाब तरीका अपनाते हुए देर रात्रि 10-30 बजे तक विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए सफेद रंग की पंजाब नं0 की पी0बी0-02 बी0बी0-0075 कार में स्वयँ सवार होकर जिले में लगे 73 नाकों में से कुछ का सादे कपड़ों में निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कार में सवार होकर हाथ में वाकी-टाकी सैट लिया और कंट्रोल रूम से सभी थाना व चैकी प्रभारियों को वी0टी0 (मैसेज) किया कि पंजाब नं0 की पी0बी0-02 बी0बी0-0075 स्विफ्ट डिजायर कार चोरी हो गई है इसे शीघ्र ही राऊण्डअप करें।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने गाड़ी में सवार होकर पुलिस द्वारा लगाए गए सभी नाकों की सतर्कता को चैक करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए और भविष्य में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी और गश्त के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए वाकी-टाकी सैट साथ रखने की हिदायत दी।
इस दौरान सतर्कता से काम ना करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की काउंसलिंग कर हिदायत दी गई और सतर्कता से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अच्छी डयूटी करने पर प्रोत्साहित कर भविष्य में भी सतर्कता से डयूटी करने के लिए प्रेरित किया।