अंबाला शहर में पुलिस लाइन के नजदीक डिस्पोजल ग्राउंड के गेट पर ड्यूटी कर रहे होम गार्ड ने आत्महत्या कर ली । जिसकी सूचना बलदेव नगर थाने में दी गई । बताया जा रहा है कि होम गार्ड ने उसी रस्सी से आत्महत्या कर ली है जिससे वो ग्राउंड का गेट बंद किया करता था । सुसाइड करने वाले होम गार्ड का नाम अकबर अली है जिसकी उम्र 30 साल थी ।
मौके पर एसएचओ बलदेव नगर और डीसीपी भी पहुंचे । इसके साथ ही सिन ऑफ क्राइम टीम भी बुलाया गया है । ज्यादा जानकारी देते हुए एसएचओ राम कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में एक होम गार्ड ने सुसाइड कर लिया सिन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया और मौके पर जांच की गई है ।
बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है । एसएचओ ने बताया कि धारा174 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि जिस रस्सी से वो गेट बंद करता था उसी रस्सी से अकबर अली ने आत्महत्या की है फिलहाल अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।
GIPHY App Key not set. Please check settings