April 19, 2024

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन जग्गा खैरा के नेतृत्व में आज अम्बाला शहर की बलदेव नगर मार्किट में किया गया। इस यात्रा के दौरान जनता को चुनावों के दौरान कांग्रेस के संकल्पों के बारे में बताया गया। यात्रा के दौरान ‘हरियाणा की जनता के लिए कांग्रेस के संकल्प’ शीर्षक से छपे पम्फलेट बांटे गए। जिनमें कहा गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर हिमाचल और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। बुढ़ापा पेंशन 6 हजार रूपए की जाएगी और जिन लोगों की पेंशन को भाजपा सरकार ने जबरदस्ती काटा है उसको दोबारा से चालू किया जाएगा। जिन लोगों की पेंशन एवं बीपीएल राशन कार्ड भाजपा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को हथियार बनाकर काटे गए है, उन्हें पुनः बहाल किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र और प्रापर्टी आईडी को खत्म किया जाएगा।

सरकार बनने पर खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा। कौशल रोजगार निगम को खत्म कर पक्की भर्तियां की जाएंगी। 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा। गैस सिलेंडर की कीमतंे 500 रुपये तक कम करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों को उनकी उपज/फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। एससी, बीसी का बैक्लॉग पूरा किया जाएगा।

बैकवर्ड क्लास की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी। गरीब आदमियों को 100 गज के प्लाट की योजना को दोबारा प्रारंभ किया जाएगा और उसमें दो-दो कमरों का मकान तैयार करके दिया जाएगा, जिसमें बिजली और पानी के कनेक्शन की सुविधाएं भी दी जाएगी। शिक्षा और स्वास्थ सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।  कांग्रेस राज के दौरान बनाई गई पुरानी खेल नीति को दोबारा लागू किया जाएगा। ठप्प पड़े विकास कार्यों को दोबारा चालू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *