in

बहादुरगढ़ में सीआईए स्टाफ का नाम लेकर 4 लोगों ने किया एक व्यक्ति का अपहरण

बहादुरगढ़ के लाइनपार इलाके में अपहरण का एक मामला सामने आया है। पुलिस के सीआईए स्टाफ का नाम लेकर चार लोग एक व्यक्ति को घर से उठा ले गए। 3 दिन से व्यक्ति का कुछ अता-पता नहीं है। परिजन उसको तलाश रहे हैं लेकिन सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने अब पुलिस को शिकायत दी है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने अपहरण की धारा के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
लाइनपार थाना प्रभारी राम करण ने बताया कि लापता व्यक्ति लाइनपार क्षेत्र के बलजीत नगर का रहने वाला राकेश बताया जा रहा है वह राजमिस्त्री का काम करता था। राकेश के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है कि राकेश को 12 मार्च की शाम चार व्यक्ति को उनके घर में दाखिल हुए। उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया और जबरन राकेश को घर से उठा ले गए। परिजनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, वजह भी पूछी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। इसके बाद से राकेश का कोई सुराग नहीं मिल रहा।
उधर, मामला संज्ञान में आने पर लाइनपार पुलिस भी हरकत में आई। राकेश की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आईपसी 34, 365, 452 आदि के तहत केस दर्ज कर लिया है। लाइनपार थाना प्रभारी राम करण का कहना है कि उन्होंने दिल्ली और हरियाणा के सीआईए स्टाफ से लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की है मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण अपहरण का मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है लेकिन अभी तक राकेश का कोई सुराग नहीं लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by HBN Desk

रुग्राम में सीएम फ्लाइंग की रेड अवैध रूप से बेचीं जा रही ई सिगरेट और तम्बाकू को लिया कब्जे में

जग्गा खैरा की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान जनता में दिखा भारी उत्साह