March 28, 2024

                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।

               सैल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मछरौली के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, सतीश कुमार, रणवीर, सोमनाथ रणबीर धर्मवीर वह महिला पुलिसकर्मी सरस्वती देवी की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 26 ग्राम 52 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान मछरौली निवासी अरुण पुत्र सुरिंदर लाल के नाम से हुई। जिस ने पूछताछ में बताया कि यह नशे का कारोबार अपनी पत्नी ममता के साथ मिलकर करता है। टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही पति-पत्नी खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी महिला के पति का 4 साल पहले देहांत हो गया था और उसने अरुण से लव मैरिज की थी। उसके बाद करीब डेढ़ साल से वे लगातार नशे का कारोबार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *