पंजाब में कल 12 बजे तक Internet सेवा बंद रहेगी। उक्त जानकारी होम सेक्रेटरी पंजाब द्वारा दी है। दरअसल, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के हालात खराब ना हो, जिस कारण उक्त फैसला लिया गया है।बता दें कि 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था, जिसके बाद अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया।
वहीं पंजाब पुलिस की 60 गाड़ियां अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पीछे लग गई है। पता चला है कि पूरे पंजाब में मोबाइल व डोंगल डाटा बंद कर दिया गया है। वहीं पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
GIPHY App Key not set. Please check settings