March 29, 2024

अंबाला- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गत जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें लोगों द्वारा भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों का सार्थक उपयोग करते हुए उनकी कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने आज यह निर्णय लेते हुए बताया कि लोगों द्वारा दिए गए फूलों व फूलों के गुलदस्तों की कंपोस्ट खाद बनाने के लिए एसडी कालेज, अंबाला छावनी में फूलों व गुलदस्तों को भेजा गया ताकि इन फूलों की खाद तैयार करके पौधों में दी जा सकें।

अनिल विज का गत दिवस 70वां जन्मदिवस पूरे अंबाला में बडे़ ही हर्शोल्लास व उत्सव की तरह मनाया गया। विज के जन्मदिवस के अवसर पर हरियाणा और अन्य राज्यों से भी लोगों द्वारा उनको बधाई व षुभकामनाएं देने वाले लोगों/प्रषसंकों का तांता लगा रहा है। इस दौरान लोगों व प्रषंसकों द्वारा फूलों के गुलदस्ते श्री विज को भेंट किए गए जो काफी संख्या में एकत्रित हो गए।
उल्लेखनीय है कि इन गुलदस्तों की काफी संख्या हो गई थी और इसलिए इन फूलों की अब कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी।

कंपोस्ट खाद को बनाने के लिए फूल, पत्तों व इत्यादि कूडा करकट को एकत्रित कर कंपोस्ट खाद अर्थात जैविक खाद तैयार की जाती है। कम्पोस्ट को ‘कूड़ा खाद’ कहते हैं। पौधों के अवशेष पदार्थ, घर का कूड़ा कचरा, मल, पशुओं का गोबर आदि का जीवाणु द्वारा विशेष परिस्थिति में विच्छेदन होने से यह कंपोस्ट खाद बनती है। अच्छा कम्पोस्ट खाद गन्द रहित भूरे या भूरे काले रंग का भुरभुरा पदार्थ होता है। इसके 0.5 से 1.0 प्रतिशत पोटाश एवं अन्य गौण पोषक तत्व होते हैं।

गौरतलब है कि आमजन, कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग गत दिवस प्रातः से ही मंत्री विज के आवास पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचने लगे थे और इस बीच गुलदस्तों के अम्बार मंत्री विज के आवास पर लग गए। गृह मंत्री अनिल विज को विभिन्न मंत्रियों, विधायकों, सेलीब्रिटी, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न लोगों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी थी। गृह मंत्री अनिल विज के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं एवं उनके चाहने वालों तथा विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न बाजारों, मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *