in

14 जून 2023 तक आधार अपडेशन की फीस की गई माफ

aadhaar
आगामी 14 जून तक आधार में अपने पहचान एवं पता के दस्तावेजों को नि:शुल्क ऑनलाइन अपडेट करवाये। यूआईडीएआई द्वारा तीन माह के लिए 15 मार्च से 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा की फीस को माफ कर दिया है, जो नागरिकों के लिए बड़ी राहत है। नागरिक अपने आधार में मोबाइल नम्बर को ऑनलाइन सेवा के माध्यम से अपडेट रखें।
गत 8 से 10 वर्ष में आधार अपडेट न करवाने वाले नागरिकों के लिए आधार में पहचान एवं पता से संबंधित दस्तावेज अपलोड करवाने अनिवार्य है। आधार सेवा केंद्र पर 50 रुपये की फीस से इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। यूआईडीएआई द्वारा नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए तीन माह के लिए ऑनलाइन आधार दस्तावेज अपडेट सेवा की फीस को माफ कर दिया है।
आधार ऑनलाइन सेवाएं माईआधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) तथा एमआधार ऐप (mAadhaar App) के माध्यम से भी ली जा सकती है, जहां पर पहचान एवं पते के प्रमाण तौर पर सभी स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by HBN Desk

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें जुटी, पूरे पंजाब में Internet Services कल 12 बजे तक बंद

पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं लाभ