May 15, 2024
manoharLAL khattar AICTE
 भारत सरकार के नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय के बायोगैस प्रोग्राम के तहत जिले में वर्ष 2022-23 के दौरान 15 बायोगैस (12 सामान्य वर्ग व 3 अनुसूचित जाति हेतु) प्लांट स्थापित किए जाएंगे। बायोगैस प्लांट पर अनुदान के इच्छुक नागरिको को biogas.mnre.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऑनलाइन आवेदन करने से पहले लाभार्थी को गूगल प्ले स्टोर से संदेश ऐप डाउनलोड करना होगा, जिस पर ऑनलाइन आवेदन के समय ओटीपी प्राप्त होगा।
एडीसी ने बताया कि बायोगैस के प्लांट के लिए अनुदान की नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत एक घन से छ: घन मीटर तक का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अलग-अलग क्षमता वाले प्लांट पर आकार के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर बायोगैस का प्रयोग स्वच्छ ऊर्जा के रूप में बढ़ा हुआ है। एक से छ: घन मीटर तक के बायोगैस प्लांट घरेलु उपयोग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 9 हजार 800 रुपए अनुदान व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 17 हजार रुपए अनुदान दिया जायेगा।  दो से चार घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 14 हजार 350 रुपए व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 22 हजार रुपए का अनुदान तथा छ: घन मीटर का प्लांट लगाने पर सामान्य वर्ग के किसान को 22 हजार 750 रुपए व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान को 29 हजार 250 रुपए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत लगभग एक हजार से ज्यादा है, किसान बायोगैस प्लांट लगवाकर इन रुपयों की बचत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *