हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन वाली सरकार आज अपना चौथा बजट पेश करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 2024 के चुनावों को देखते हुए बजट पेश करेंगे, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में हरियाणा वासियों को बहुत कुछ मिल सकता है।
करनाल के लोगों को भी इस बजट से खासी उम्मीदें हैं।
सीएम कुटेल में निर्माणाधीन मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी का काम शुरू होने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा और मरीजों को रोहतक व चंडीगढ़ की PGI में रेफर करने से बचाया जा सकेगा।
एक बेहतरीन इलाज इसी यूनिवर्सिटी में मिल पाएगा। लोगों को उम्मीद है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी का काम रफ्तार पकड़ेगा।
करनाल में बलड़ी बाइपास पर बने बस स्टैंड के विस्तारीकरण की उम्मीदें लोगों को है। क्योंकि यहां बसों के ठहराव की संख्या कम है।
इसके अलावा अन्य तरह की सुविधाएं भी बढ़ने की उम्मीद है।