March 28, 2024
  • फसल काटने के लिए किसानों ने एक माह का मांगा समय, किसानों के अनुरोध पर गृह मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही मौजूद डीसी को दिए निर्देश
  • रिंग रोड परियोजना के तहत पंजोखरा साहिब, खतौली व अन्य गांवों के दर्जनों किसानों ने फसल कटने तक जमीन एक्वायर नहीं करने का किया था अनुरोध
  • गृह मंत्री विज द्वारा डीसी को निर्देश देने पर किसानों ने उनका धन्यवाद जताया

अम्बाला, 22 फरवरी: अम्बाला में रिंग रोड परियोजना में आई जमीन पर फसल काटने के लिए किसानों ने गृह मंत्री अनिल विज से एक माह की मोहल्लत देने की गुहार लगाई। बुधवार प्रात: गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचे गांव पंजोखरा साहिब, खतौली एवं अन्य गांवों के किसानों ने एक स्वर में समय मांगा जिसपर मंत्री विज ने मौके पर ही मौजूद डीसी डा. प्रियंका सोनी को समय प्रदान करने के निर्देश दिए।

किसानों ने कहा कि उनकी गेहूं की फसल लगभग पकने वाली है और उन्हें फसल काटने के लिए केवल एक माह की मोहल्लत प्रदान की जाए ताकि वह खेत से फसल काट सकें। उन्होंने कहा फसल काटने के बाद बेशक नेशनल हाईवे अथॉरिटी जमीन पर अपना काम शुरू करे इसकी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। किसानों के अनुरोध पर गृह मंत्री ने मौके पर मौजूद डीसी को निर्देश दिए कि किसानों की फसल कटने के बाद ही रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

उन्होंने कहा कि फसल कटने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। किसानों ने इसपर गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया और कहा कि रिंग रोड बनने से अम्बाला तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होगा। यह परियोजना अम्बाला के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किरणपाल चौहान, रणधीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि अम्बाला में लगभग 40 किमी. लंबी रिंग रोड बनाने के लिए दो चरणों में कार्य होना है। पहले चरण के टेंडर अलॉट हो चुके जिसके तहत 18 किमी. लंबी रोड बनाई जानी है। रोड बनाने के लिए किसानों की जमीन को पूर्व में एक्वायर किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *