April 20, 2025
manoharLAL khattar AICTE
डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना-2022-23 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी.एन.टी. टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों से 1 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन करने वाले प्रार्थी की पारिवारिक आय 4 लाख रुपए सालाना से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग के पोर्टल ह्यड्डह्म्ड्डद्यद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर देखे जा सकते हैं।
किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय यमुनानगर से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *