
हरियाणा में एरिया को लेकर 2 किन्नरों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल की बताई जा रही है, जिसमें डेरा संचालक (किन्नर) का जीवन साथ अपने गुंडों से किन्नरों के हाथ-पांव बांध डंडे से पिटाई कर रहा है।
यही नहीं, रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी देता हुआ दिखाई भी दे रहा है। इस दौरान हमलावर किन्नरों से पूछ रहा है कि गुरुकुल को जानती है। किन्नर बता रही है कि गुरु भाई लगता है।
वीडियो में हमलावर पहले किन्नरों के हाथ व पांव बांधते हैं। इस दौरान किन्नर अपने हाथ टूटे हुए होने की बात कहकर छोड़ने की गुहार लगाती है, लेकिन हमलावर डंडे के साथ बेरहमी से पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरी वीडियो में एक अन्य किन्नर भी डंडे से पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है।