April 20, 2025
scam fraud

हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी के एक कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी का प्रयास किया गया। सतनाली बस स्टैंड पर अग्रीम बुकिंग करने वाले रोडवेज कंडक्टर से बुकिंग क्लर्क के पद पर प्रमोट करने के लिए जीएम के नाम से 30 हजार रुपए मांगे गए।

कर्मचारी को शक हुआ तो उसने सीधे रोडवेज के जीएम से बात की तो पूरा मामला साफ हो गया कि उसे ठगने का प्रयास हुआ। जीएम प्रदीप अहलावत ने मुख्यालय को पत्र लिखते हुए कर्मचारी के माध्यम से पुलिस में िशकायत दर्ज करवाई है।

रोडवेज कंडक्टर गांव कादमा निवासी कर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत पर बताया कि ड्यूटी के दौरान उसके मोबाइल पर हेड फोन आया और कहा कि वह रोडवेज ऑफिस चंडीगढ़ से बोल रहा है। सरकार ने प्रत्येक डिपो से 6 कर्मचारियों को बुकिंग क्लर्क के पद पर प्रमोशन करवाने बारे रिपोर्ट मांगी है।

इस बीच दूसरे नंबर से फोन आया और बोलने वाले ने कहा कि वह जीएम प्रदीप अहलावत बोल रहे हैं। उसे कहा गया कि आपके पास हैड आफिस से फोन आएगा। तमीज से बात कर लेना। इसके थोडी देर बाद मोबाइल नंबर से दोबारा फोन आया और बोला की आप 30 हजार रुपए मेरे अकाउंट में डलवा दो।

तब आपका नाम इस लिस्ट मे आएगा अथवा नहीं। जीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि उसने मामले को लेकर किसी कर्मचारी से कोई बात नहीं की है। पूरा मामला फ्रॉड काल का ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *