January 20, 2026
20 JAN 2
  • बड़ौली-संगठन मंत्री भी रहेंगे, दक्षिण हरियाणा पर होगी चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही नितिन नबीन ने हरियाणा बीजेपी की पहली बैठक बुला ली है। नई दिल्ली में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा शामिल होंगे। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। हरियाणा के संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश के नेता मंथन करेंगे। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा में पार्टी नेताओं के बीच चल रहे सियासी घमासान का भी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष फीडबैक लेंगे।

नई दिल्ली में हरियाणा निवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हरियाणा के नेताओं की यह पहली बैठक होगी। इस बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रदेश अध्यक्ष पर केंद्र लेगा फैसला

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बड़ौली ने बताया कि इस पर भी जल्द फैसला हो जाएगा। हालांकि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष को लेकर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व को लेना है, वह अपने हिसाब से ही इस पर फैसला लेंगे। दरअसल, हरियाणा में पार्टी अध्यक्ष पर फैसला होना है। अभी मोहन लाल बड़ौली कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में ये जिम्मेदारी देख रहे हैं।

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

दक्षिण हरियाणा में बीजेपी नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी नेता की एक दूसरे को लेकर बयानबाजी सहन नहीं की जाएगी। फरीदाबाद लोक सभा सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश में तीनों मंत्री और पार्षदों को जल्दी बुलाया जाएगा उनसे बातचीत की जाएगी।

गुरुग्राम लोकसभा सीट से सांसद केंद्र मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, पूर्व मंत्री अभय यादव को जल्दी बुलाया जाएगा। सभी नेताओं को बुलाकर बातचीत की जाएगी।