November 24, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार प्रात: अम्बाला छावनी नगर परिषद में औचक निरीक्षण किया। नगर परिषद कार्यालय में दाखिल होते ही मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से वर्ष 2014 से लेकर अब तक के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तलब की जिसे लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

आनन-फानन में अधिकारियों ने विकास कार्यों की सूची गृह मंत्री अनिल विज को दिखाई जिसे बारिकी से क्रमवार मंत्री विज ने चैक किया और अपनी टिप्पणी भी की। विकास कार्यों को चैक करने के दौरान गृह मंत्री को जानकारी मिली की कई विकास कार्य ऐसे है जिन्हें संबंधित ठेकेदारों द्वारा तीन माह से भी ज्यादा अवधि होने पर पूरा नहीं किया जा रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत इसपर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा जिन ठेकेदारों ने विकास कार्यों को पूरा नहीं किया है उनकी सूची बनाकर कार्रवाई की जाए साथ ही ऐसे ठेकेदारों को भी चिन्हित किया जाए जोकि अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य लेते हैं और उन्हें आगे अटका देते हैं। गृह मंत्री विज ने नगर परिषद द्वारा बेची गई प्रापर्टी का रिकार्ड तलब किया और जानकारी मांगी कि बेची गई जमीन से कितना पैसा मिला और किस फंड में खर्च हुआ उसका संपूर्ण ब्यौरा देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री अनिल विज को जानकारी मिली की बाले का नगला में बनी धर्मशाला में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसपर मंत्री विज ने तुरंत नगर परिषद प्रशासक निर्मल नागर को धर्मशाला के सेंपल दिल्ली स्थित श्रीराम लैब्रॉटरी से कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर परिषद के प्रशासक निर्मल नागर, ईओ रविंद्र कुहार, सचिव राजेश कुमार सहित भाजपा सदर मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल, ग्रामीण अध्यक्ष किरणपाल चौहान, महेशनगर अध्यक्ष अजय पराशर के अलावा सुरेंद्र तिवारी, बीएस बिंद्रा, कमल किशोर जैन, श्याम सुंदर अरोड़ा, आशीष गुलाटी, राजू बाली सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *