April 20, 2025
Prison

Inside The Old Idaho State Penitentiary - two people walking away from the camera with intentional motion blur.

यह सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है। हरियाणा की जेलों में कैदियों को रहने के लिए 2BHK फ्लैट मिलेंगे।

सरकार की ओपन जेल योजना के तहत यह सुविधा कैदियों को मिलने जा रही है। पहले चरण में CM सिटी करनाल और फरीदाबाद में यह सुविधा शुरू होगी।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कैदियों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने इस योजना को पहले ही हरी झंडी दे चुके हैं।

हरियाणा के एक जेल अधिकारी ने खुलासा किया कि जेल परिसर के भीतर उपलब्ध फ्लैटों के नवीनीकरण के लिए 2018 में सरकार द्वारा रुपए जारी किए गए थे।

उन्होंने बताया कि ये 2BHK फ्लैट उन कैदियों को प्रदान किए जाने का प्रस्ताव है जिन्होंने जेल की सजा के दौरान उत्कृष्ट आचरण का प्रदर्शन किया है। साथ ही अपनी अधिकांश सजा पूरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *