फरीदाबाद औद्योगिक नगरी में देश का दूसरा ईएसआइ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनेगा। अस्पताल बनने से गंभीर मामलों में आने वाले मरीजों को रेफर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
देशभर में कुल 3.5 करोड़ ईएसआइ कार्डधारक हैं। एक कार्डधारक से परिवार सहित औसतन तीन से चार लोग जुड़े हैं।
ईएसआइ कारपोरेशन, मुख्यालय, दिल्ली के रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 13.5 करोड़ लोगों के इलाज की जिम्मेदारी ईएसआइ अस्पतालों पर है।
मौजूदा समय में किसी कार्डधारक मरीज को सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं की जरूरत पड़ती है तो कई सेवाएं तो पहले से चल रहे ईएएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ही दी जा रही हैं।
जो सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन मामलों में ईएसआइ कारपोरेशन के पैनल के निजी अस्पतालों में मरीज को रेफर किया जाता है।
बता दे कि वर्तमान में देश का पहला ईएसआइ सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल हैदराबाद में है। ऐसे में अब फरीदाबाद में ईएसआइ सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनने से नजदीक होने के कारण दिल्ली-एनसीआर और प्रदेश के अन्य जिलों के कार्डधारक अधिक लाभान्वित होंगे।
पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के कार्डधारकों को भी यहां रेफर किया जा सकेगा।