सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एवं सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं से राज्यस्तरीय पुरस्कारों के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बताया कि महिला उत्थान के लिए रचनात्मक कार्य कर रहीं व श्रेष्ठï उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को हर साल सम्मानित किया जाता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार तथा बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1-1 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि एएनएम, नर्स, महिला एमपीएचडब्ल्यू के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी को दिए जाने वाले पुरस्कार में 21 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, साक्षर महिला समूह सदस्य को मिलने वाले पुरस्कार 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र एवं सरकारी कर्मचारी को दिए जाने वाले पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणी में 21 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।