in

हर हित स्टोर व वीटा बूथ खोलने के लिए जमा करवाए आवेदन

manoharLAL khattar AICTE
हरियाणा डेयरी फेडरेशन के वीटा बूथ और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज का हर हित स्टोर खोलने का विकल्प युवाओं को दिया है। उन्होंने बताया कि एग्रो इंडस्ट्रीज की हर हित स्टोर स्कीम प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो रही है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कोई पात्र व्यक्ति हर हित स्टोर खुलवाने का विकल्प चुनता है तो उससे प्रतिभूति राशि भी नहीं ली जाएगी।
इस स्कीम में हरियाणा एग्रो 15 प्रतिशत और बैंक 85 प्रतिशत लोन देता है। हर हित स्टोर खोलने के लिए पात्र व्यक्ति के पास किराए पर या खुद का 200 वर्ग फुट का स्थान होना चाहिए। इसकी कुल लागत दो लाख 70 हजार से 80 हजार रूपए तक है। जिसमें दुकान के रैक व पैक्ड सामान की लागत शामिल है।  पात्र व्यक्ति की आयु 18 से 55 साल व शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी जरूरी है।
इसी प्रकार वीटा द्वारा 12 बाई 12 वर्ग फुट में वीटा का बूथ स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए बीपीएल परिवार से प्रतिभूति राशि नहीं ली जाती। अंत्योदय पात्र से दस हजार रूपए व सामान्य श्रेणी के आवेदक से सिक्योरिटी के 50 हजार रूपए लिए जाते हैं। आवेदक दसवीं पास व उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 55 साल तक होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

One Comment

Written by HBN Desk

सीएम फ्लाइंग ने किया खुलासा: स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने फर्जी बिल बुक छपवाकर किया गबन, ड्राइविंग लाइसेंस की मेडिकल फीस में किया गोलमाल

cm monohar lal khattar

राज्यस्तरीय महिला पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करवाएं 30 दिसंबर तक