November 23, 2024
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि हरियाणा में केजरीवाल और आप पार्टी का कोई प्रभाव नहीं है। जिला परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी के मात्र 15 सदस्य जीते हैं। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की बीजेपी ने 7 जिलों में चुनाव चिन्ह पर जिला परिषद का चुनाव लड़ा था।
जिनमें 22 सीटें चुनाव चिन्ह पर लड़े पार्षदों ने जीती हैं। वही 180 से ज्यादा बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विजय हुए हैं। यह दोनों को मिलाकर संख्या 202 तक आती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने सबसे अधिक प्रतिशत मत प्राप्त किए हैं।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की पंजाब में सरकार बनने के बाद लोग निराश हैं। पंजाब की आर्थिक स्थिति खराब है। जनता के पैसे का प्रयोग वह सिर्फ अपनी वाहवाही के लिए खर्च किया जा रहा है। वहां आर्थिक सुधार की जरूरत है जो की नजर नहीं आ रहे, इसीलिए नए उद्योग भी वहां नहीं लग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *