अम्बाला की लोकप्रिय मेयर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा ने पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के सहयोग से कस्तूरबा गांधी स्कूल, नाहन हाऊस में निःशुल्क सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि पिछले लगभग 2 साल से ने पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के शिविर शहरी व ग्रामीण आंचल में लगा रहा है। जिसकी देखरेख स्वयं मेयर शक्तिरानी शर्मा द्वारा की जा रही है।
आज इस ट्रस्ट ने रोटरी क्लब सेंट्रल के साथ मिलकर अपना एक कदम रोजगार की ओर भी बढ़ा दिया है। मेयर ने कहा कि ‘नारी का सम्मान देश का सम्मान’ के संलोग्न को आगे रखकर आज हम शहर के कस्तूरबा गांधी स्कूल, नाहन हाऊस में इलाके की बहु-बेटियों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित सिलाई-कढ़ाई टीचरों के प्रशिक्षण में इन्हें 6 महीने का बेहतरीन कोर्स करवाने का शुभारंभ कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि आज प्रथम दिन ही क्षेत्र की 30 महिलाओं ने इस केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने कहा कि इनको केंद्र में ही कपड़ा व सुई धागा वगैरह व और भी जरूरत का सामान दिया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति भी इस कोर्स को करना चाहेगा तो उसके लिए अलग से नया ग्रुप बनाया जाएगा।
रोटरी क्लब सेंट्रल के श्री वी. के. शर्मा जो इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन भी हैं ने बताया कि शहर की मेयर जनसेवा के लिए व शहरवासियों के लिए कल्याणकारी कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं, रोटरी क्लब सेंट्रल ने इस सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर के लिए सिलाई मशीन व कैंची इत्यादि का सहयोग दिया है तथा उन्होंने बताया कि जो प्रशिक्षु इस कोर्स को बढ़िया तरीके से 6 महीने लगाकर पूर्ण करेगा उसे इस कोर्स का एक सर्टीफिकेट भी जारी किया जाएगा तथा आगे रोजगार के अवसर के लिए प्रशिक्षु को एक सिलाई मशीन भी मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश अरोड़ा, रोटेरियन भूपेंद्र ओबराय, टी. के. बजाज, वी.के.शर्मा, वीरमाला सोढी, वीना ओबराय, पलविंद्र चोपड़ा व पार्षद सरदूल सिंह, समाजसेवी गुरप्रीत शाना, विक्रमजीत, डिम्पल मलिक, विनय बख्शी, अंकित, प्रिंस आदि मौजूद रहे।