April 3, 2025
gujjar cong

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता श्री राहुल गांधी जी के निर्देशानुसार, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के हाल ही में घोषित अन्यायपूर्ण तुगलकी अग्निपथ योजना के विरोध में उपायुक्त कार्यालय अंबाला शहर के बाहर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम किशन गुज्जर जी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया गया l

सत्याग्रह में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने कहा अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के लिए संकट है ! कांग्रेस पार्टी देश को बचाने और बनाने वाली पार्टी है! कांग्रेसियों ने कहा युवाओं के हित्तों के विरुद्ध बनाई गयी अग्निपथ योजना को वापिस लेने युवाओं की मांग को गूंगी बहरी केंद्र सरकार तक पहुँचाने के लिए गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करते हुए सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे !

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुज्जर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से देश की सेनाओं में भर्ती के लिए युवाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह योजना जल्दबाजी में लागू की गई है। पूरे देश के युवाओं की आवाज कांग्रेस पार्टी उठा रही है। इसके लिए यह सत्याग्रह आयोजित है। श्री राम किशन गुज्जर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की एवं लंबे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने और उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में विरोध हो रहा है।

उन्होंने कहा की अग्निपथ योजना को सरकार को अपनी प्रतिष्ठा का प्रशन न बनाते हुए देश हित में  इसे रद्द करते हुए निर्धारित नियमों के अनुसार ही भारती की जानी चाहिए ! सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी कम से कम 10 से 12 साल की सर्विस होती है और आंतरिक भर्तियों में उन सैनिकों को मौका भी मिल जाता है. ‘अग्निपथ योजना’ में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या यही है कि चार साल के बाद 75 पर्सेंट युवाओं को बाहर का रास्ता देखना ही पड़ेगा!    उन्होंने कहा जो सैनिक सेवा निवृत हो गए उनमें से २% या ३% को ही नौकरी मिली तो अग्निवीर को कहा से नौकरी देंगे भाजपायी सिर्फ़ चुनाव जितने के लिए हर चुनाव के पहले जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का शगूफा निकालते है!

सत्याग्रह में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने आरोप लगाया कि केंद्र बेरोजगार युवाओं के दर्द या हताशा को नहीं समझती  है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता जैन  ने कहा कि सत्ता में आने के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा करने वाली भाजपा अब  ‘नो रैंक, नो पेंशन’  पर उतर आई है ! यह योजना न तो देश के पक्ष में है और न ही सेना की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी है। GST, नोटबंदी, तीन काले कृषि क़ानून और करोड़ों युवाओं को रोजगार देने के वादों का हश्र पुरे देश के सामने है !

जैन ने कहा पिछले 2 साल से आर्मी में एक भी भर्ती नहीं हुई है। 4 साल के ठेके पर ‘अग्निवीर’ लाकर, भाजपा ने लाखों युवाओं के देश सेवा के सपने को तोड़ा है। उन्होंने कहा की इस योजना में किसी प्रकार का संशोधन अथवा बदलाव कांग्रेस पार्टी को स्वीकार नहीं है, जब तक अग्निपथ योजना वापिस नहीं ली जाती तब तक कांग्रेस विरोध करती रहेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *