हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक एवं अध्यक्ष भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्रीकांत जाधव साहब ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज नशा सुलभता से मिल रहा है और युवा पीढ़ी प्रतिदिन नशे की लत में पड़ रही है. यद्यपि पुलिस प्रतिदिन अपराधियों को पकड़ रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा और इसका मुख्य कारण है कि लोग अभी तक इस और सतर्क नहीं है. उन्होंने कहा इस आशय की पूर्ति के लिए एनसीबी हरियाणा द्वारा टोल फ्री नंबर 9050891508 जारी किया है. इस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सुचना दे सकता है तो दूसरे नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों को सुधारने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. आज आवश्यकता है कि यह एक जन आंदोलन बने तब जाकर यह नशा समाप्त होगा.
केवल पढ़ लेना सुन लेना और चुपचाप बैठ जाना कोई समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को लेकर स्टेट एक्शन प्लान तैयार किया है जिसको गाँव से लेकर खंड स्तर, वार्ड से लेकर शहर तक लागू किया जाएगा और यह अति शीघ्र लागू हो रहा है. इसमें प्रत्येक विभाग, सेवानिवृत पुलिस और सेना के लोगों को भी साथ में लिया जाएगा. उन्होंने स्टेट एक्शन प्लान को स्क्रीन के माध्यम से दिखाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि हम हरियाणा को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करें लेकिन इसमें प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की आवश्यकता है. उनके वक्तव्य के पश्चात बुद्धिजीवी लोगों द्वारा अनेक प्रश्न किए गए जिनके उत्तर तर्क सहित बड़ी सहजता से उन्होंने दिए.
उपस्थित लोगों में उनके विचार सुनकर एक नई ऊर्जा शक्ति का सृजन हुआ. आज वे यमुनानगर में स्थित सौंदर्य रिज़ॉर्ट में आयोजित नशे के विरुद्ध कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे. इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया वेल्बीइंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था. प्रधान चंद्रेश्वर धरनी, उप प्रधान नरेश उप्पल और सुरेंद्र मेहता आदि ने उनका पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया और कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सुशोभित किया.
जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित गणमान्यों को नशा न करने की शपथ दिलवाई. कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, रजत गुलिया, निरीक्षक जोगिंद्र सिंह, केवल सिंह, सिपाही वैभव, प्रयास यमुनानगर से त्रिलोचन सिंह, सतीश सोनी, जतिंद्र सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.