पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा ने अम्बाला पुलिस में कार्यरत महिला सहायक-उप निरीक्षक सुमन की सड़क हादसे में हुई दुःखद मौत को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दी गई सहादत को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि अम्बाला पुलिस परिवार उनके बलिदान का सदा ऋणि रहेगा।
रंधावा ने बतलाया कि आज 19 जून 2022 की सुबह महिला सहायक-उप निरीक्षक सुमन नगरपालिका चुनाव नारायणगढ में डयुटी के लिए जा रही थी और रास्ते में थाना पंजोखरा ़क्षेत्र गावँ गरनाला के पास उनकी गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही अम्बाला पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल से घायल अवस्था में चिकित्सा सहायता के लिए सरकारी अस्पताल अम्बाला शहर पहँुचाया गया, परन्तु उपचार के बाद भी नहीं बचाया जा सका जो बहुत ही दुःखद है। प्रबन्धक थाना पंजोखरा को हादसे की जाचँ करने के निर्देश दिए गए हैं और थाना पंजोखरा में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने इस दुःखद घड़ी में मृत्तक के परिवार के प्रति सवेंदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृत्तका की क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती परन्तु अम्बाला पुलिस परिवार सदा दुःखद परिवार के साथ है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुःखद परिवार के सदस्यों की हर सम्भव सहायता की जाए।