झज्जर के एक गांव में एक प्रवासी मजदूर ने अपनी पत्नी की कस्सी मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान 40 साल की मालती पत्नी हजारी लाल निवासी प्रहलादखेड़ा यूपी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार झज्जर के गांव सिलाना गांव के जीवन भट्ठा पर हजारी लाल अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ मजदूरी करने आया था। यहां पिछले कई दिनों से परिवार काम कर रहा था।
मंगलवार को सुबह के समय हजारी व उसकी पत्नी मालती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान हजारी ने आवेश में आकर अपनी पत्नी पर वहीं पड़ी एक कस्सी से वार किया। इस वार से मालती निढ़ाल होकर जमीन पर गिर गई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। बाद में मालती को झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन की।
बाद में पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। उधर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भादस की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है जिसकी गिर$फ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।