January 28, 2025
death dead body murder
फरीदाबाद में एक कोच ने अपनी पत्नी और उसके दो दोस्तों की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। मरने से पहले कोच अनुज ने एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी पत्नी गरिमा एक युवक कारण और ऋषिका को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवाया।
मृतक अनुज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मौत के जिम्मेदार उसकी पत्नी और उसके दो दोस्त हैं, इसके अलावा अपने माता-पिता को भी सुसाइड नोट में लिखकर बताया है कि वह जिंदगी की लड़ाई हार चुका है। दिखाई दे रहा है यह नजारा है फरीदाबाद के सिविल अस्पताल का जहां पर मृतक कोच अनुज के स्टूडेंट उनका शव लेने के लिए पहुंचे वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों की मानें तो अनुज ने दो हजार अट्ठारह में गरिमा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी इसके बाद उसको सरकारी नौकरी लगाने में भी उसकी पूरी मदद की और आज गरिमा एक अच्छी बास्केटबॉल की प्लेयर है। इसी बीच गरिमा का किसी करण नाम के लड़के के साथ अफेयर हो गया है इसी के चलते कोच अनुज को 1 दिन किसी पार्टी के अंदर भी उसकी पिटाई कर दी थी। कोच अनुज को तीनो लोग मिलकर प्रताड़ित कर रहे थे और यही कारण रहा कि उसने मौत को गले लगा लिया।
वहीं जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी इसके बाद वे ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स बिल्डिंग पर पहुंचे जहां पर मृतक अनुज का दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिस पर उसकी पत्नी और दो उसके दोस्तों के नाम लिखे हुए हैं जिसकी वजह से कोच अनुज ने आत्महत्या की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *