यमुनानगर की नई अनाज मंडी में आज भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेत्तव में किसानों ने इक्टठे होकर अंबाला से शामली व कैल से पोंटा साहिब तक निकलने वाले बाईपास को लेकर किसानों ने उचित मुआवजा न मिलने पर किसानों में रोष है।
किसान इस जमीन का उचित मुआवजे के लिए बार बार मांग भी कर रहे है लेकिन सुनवाई न होने पर आज गुरनाम सिंह चढूनी के नेतत्व में किसान जिला सचिवालय में पहुंचे और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और कहा कि अगर उन्हे ंउनकी जमीन का उचित मुअवजा न मिला तो वह अपनी जमीन सरकार को नही देंगे। चढूनी ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और पांच मैम्बर कमेटी बनाने की बात रखी।
वही उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हल ना निकला तो वह सरकार के खिलाफ बडा अंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।