April 20, 2024
buphinder singh hooda
सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर की गई हत्या पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लेना जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले सुरक्षा समीक्षा करनी चाहिए तब जाकर कोई फैसला लेना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज आपने रोहतक में स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार में सांसद और मुख्यमंत्री के बीच में बढ़ी अंतर कलह पर भी बयान देते हुए कहा कि किसी भी सभ्य पार्टी में ऐसा नहीं होना चाहिए यदि कोई मतभेद है तो आपस में बैठकर सुलझा लेना चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कुरुक्षेत्र में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में अरविंद केजरीवाल के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि दूसरी पार्टियों में गुंडे और बलात्कारी हैं और सभ्य व्यक्ति को आम आदमी पार्टी में होना चाहिए तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा सभ्य व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में है।
गौरतलब है कि पंजाब के मनसा ज़िले में अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को गोली मार मौत के घाट उतार दिया जबकि दो लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत में सिद्धू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली थी। इनमें सिद्धू भी शामिल थे। मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि, एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 424 लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस ले ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *