April 25, 2024

महेन्द्रगढ़ में थाने के बहार रेलवे रोड पर प्रशासन द्वारा 31 मार्च को जेसीबी से 29 खोखो (अस्थाई दूकानों) को हटाया गया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था क्योंकि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे और जेसीबी को बंद करने की कह रहे थे लेकिन प्रशासन ने उनकी भी नही सुनी थी और इन सभी को हटा दिया गया था। तब से ये खोखा व्यापारी अपनी दुकानों को पुनः स्थापित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है।

आज इनके धरने को समर्थन देने के लिये भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी वंहा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अर्धनग्न होकर नगर में विरोध प्रदर्शन भी किया।  जहां उन्होंने धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अगर समय रहते सरकार ने इन्हें पुनः स्थापित नहीं किया तो हम इन्हें उसी जगह के ऊपर बैठाने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *