
दरअसल रेवाड़ी के सेक्टर-3 में रहने वाले सतीश बतरा का बावल कस्बे में रेवाड़ी रोड पर एक्सिस बैंक के पास ‘पार्वती टाइल्स एंड बतरा सैनिटरी’ नाम से शोरूम है। 24 मई की शाम करीब सवा 4 बजे पल्सर पर 3 युवक उनके शोरूम पर पहुंचे। उस समय शोरूम पर सतीश बतरा का बेटा राहुल बैठा था। तीनों युवकों ने कुछ देर राहुल से इधर-उधर की बातें की और फिर 50 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी।
राहुल बतरा के अनुसार, तीनों युवक खुद को नामी बदमाश अनिल खेड़ा मुरार और संदीप खेड़ा मुरार के गैंग से बता रहे थे। युवकों ने जब फिरौती मांगी तो एक बारगी तो उन्हें उनकी बात समझ नहीं आई मगर फिर उन्होंने युवकों को पैसे देने से स्पष्ट इनकार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने जाते-जाते पिस्तौल निकाली और दुकान की तरफ फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए।
गोली दुकान के शीशे पर लगी और दुकानदार राहुल बत्रा बाल बाल बच गया जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी सूचना पाकर एसपी और डीएसपी समेत बावल पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को राउंड अप करने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें तुरंत टीम का गठन किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।