जुलाना क्षेत्र के ब्राह्मणवास गांव में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया आज सुबह ब्राह्मणवास गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए और स्कूल को ताला लगा दिया ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 2 अध्यापक शराब पीकर आते हैं जिसका बच्चों पर गलत असर पड़ता है जिसके चलते उन्होंने आज विद्यालय पर ताला लगाया है और जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आ जाता तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे
इसके बाद इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई जिसके चलते वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया जिसके चलते 2 घंटे के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में स्टाफ की कमी है और 2 अध्यापक स्कूल में शराब पीकर आते हैं जिसकी शिकायत बच्चों ने खुद ने अभिभावकों से की है
ग्रामीणों ने बताया कि इसके बारे में उन्होंने मुख्य अध्यापक से शिकायत की थी लेकिन मुख्य अध्यापक ने शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक बच्चों से बदतमीजी से पेश आता है और उसने विद्यालय की दरी भी फूंक दी है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की कमी और जो अन्य स्टाफ की कमी है के चलते ग्रामीणों ने ताला लगा था और यह मुद्दा इनके जायज भी है और एक अध्यापक जो नियमित नहीं है और स्कूल में शराब पीकर आता है और अपनी आदतों से भी वह परेशान कर रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है इन सभी मुद्दों पर बैठकर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया है और हम इस पर पूरी रिपोर्ट मुख्य अध्यापक से लेकर उच्च अधिकारियों को आज ही इसकी रिपोर्ट की जाएगी और जो विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जो अध्यापक ड्यूटी के दौरान स्कूल में शराब पीकर आते हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी