
वही प्रियंका के बयान के बाद सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव व उसके भाई संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, इस मामले की जानकारी देते हुए कोर्ट कंपलेक्स चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर राजीव का भाई आर्थिक अपराध शाखा में आया हुआ था और उसके बच्चे भी वहीं पर मौजूद थे तो थोड़ी देर में ही उसकी पत्नी वहां पर आ गई अपने बच्चों को लेने
जब राजीव का भाई उसके बच्चों को लेकर जाने लगा तो आपस में तीनों की कुछ कहासुनी हो गई, तब आर्थिक अपराध शाखा इंचार्ज राजीव व उसके भाई संदीप ने राजीव की पत्नी प्रियंका को पीट दिया प्रियंका पानीपत की रहने वाली है, इस पूरे मामले में हम ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और राजीव के भाई संदीप के खिलाफ हमने इंस्पेक्टर राजीव की पत्नी प्रियंका के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है, अभी इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।