पुलिस ने उचाना कस्बे के काकड़ोद गांव के ही रहने वाले वाले आरोपी को किया गिरफ्तार. 13 अप्रैल की रात को खेतों में सो रहे दो किसानों नसीब और जोगिंदर की कस्सी से काटकर और हथौड़े से बेरहमी से की गई थी हत्या
खेत के पड़ोसी संदीप ने ही हत्या की वारदात को दिया था अंजाम
वारदात के बाद गांव में ही घूमता रहा आरोपी किसी को शक न हो इसके लिए पुलिस और घरवालों के सामने करता रहा सामान्य व्यवहार आरोपी को जिला अदालत में किया पेश जंहा से उसको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
पुलिस डीएसपी नर सिंह ने खुलासा किया गांव काकड़ोद में 13 व 14 अप्रैल की रात को नसीब सिंह और जोगिन्दर सिंह का मर्डर हो गया था. जोगिन्दर के लड़के राहुल के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इन दोनों का मर्डर गाँव के संदीप सिंह पुत्र किदारा ने किया था. संदीप सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नसीब उसे गलियां देता था. सालभर पहले उसका नसीब सिंह के साथ झगड़ा हो गया था.
उस झगडे में नसीब सिंह ने संदीप को ज्यादा चोट मार दी थी. उसी दिन संदीप ने ठान लिया था कि नसीब सिंह की हत्या करनी है. संदीप सिंह ने यह भी बताया कि उसका खेत भी नसीब के खेत के साथ है. नसीब उनसे खेत में काम करवाता था. लेकिन नसीब दूसरों को ज्यादा दिहाड़ी देता था, जबकि उनको कम दिहाड़ी देता था. संदीप ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल की रात को संदीप सिंह खेत में कम्बाइन मशीन देखने आया था.
उसी समय उसको खेत में नसीब सिंह और जोगिन्दर सिंह खेत में सोये हुए दिखे. संदीप के दिमाग में उसी समय यह बात आ गई कि अब नसीब सिंह की हत्या करने का सही मौका है. संदीप तुरंत वापस घर गया और हथोड़ा लेकर आया. पहले उसने नसीब के सिर में हथोड़ा मारा. आवाज सुनकर जोगिन्दर उठने लगा तो उसने जोगिन्दर के सिर में भी हथोड़ा मार दिया.