- पहली बार एंटी ड्रोन टीम से निगरानी, दिल्ली आने-जाने पर सख्ती
- भारी वाहन KMP से किए डायवर्ट
गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस को लेकर साइबर सिटी पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है। पुलिस ने मल्टी लेयर सुरक्षा घेरा तैयार करते हुए दिल्ली से लगने वाली सीमाओं को 24 घंटे पहले ही सील कर दिया है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एआई (AI) आधारित ड्रोन को भी मोर्चे पर लगाया गया है। साथ ही विदेशी लोगों पर भी पुलिस की खास निगाह है।
सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली जाने वाले और वहां से आने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इन वाहनों को केएमपी (KMP) और केजीपी (KGP) एक्सप्रेसवे के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
हाईटेक निगरानी: एंटी-ड्रोन टीम तैनात
इस वर्ष गुरुग्राम पुलिस आसमान से भी नजर रख रही है। अवैध रूप से उड़ने वाले गुब्बारों या ड्रोन पर कार्रवाई करने के लिए विशेष ‘एंटी-ड्रोन टीम’ तैनात की गई है।
वीडियोग्राफी: पूरे सुरक्षा क्षेत्र की ड्रोन के जरिए निरंतर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जा रही है।
AI तकनीक: एआई ड्रोन के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की पहचान तुरंत की जा सकेगी।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मुख्य समारोह
डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्य समारोह ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होगा, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न राजकीय स्कूलों के तीन हजार से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
दिल्ली बॉर्डर पर चौकसी
दिल्ली बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्तों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गणतंत्र दिवस से पहले भारी वाहनों पर दिल्ली एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभिन्न स्थानों पर फेस रिकग्निशन और सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल हो रहा है। ट्रैफिक और नाकेबंदी के लिहाज से व्यवस्था खास तौर पर कड़ी की गई है।