हिमाचल प्रदेश में इस बार व्हाइट क्रिसमस भले ही देखने को न मिले, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों में क्रिसमस और न्यू ईयर का उत्साह चरम पर है।
शिमला, मनाली, कसौली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं।
बर्फबारी न होने के बावजूद मौसम सुहावना बना हुआ है, जिसका टूरिस्ट जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, रिसॉर्ट और होम-स्टे पूरी तरह तैयार हैं।
चर्चों के साथ-साथ टूरिस्ट ठहराव स्थलों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है।
शिमला में 60 से 65 प्रतिशत, मनाली में करीब 60 प्रतिशत, कसौली में 85 से 90 प्रतिशत और धर्मशाला व डलहौजी में 55 से 60 प्रतिशत तक होटल बुकिंग हो चुकी है।
टूरिस्ट के लिए राहत की बात यह भी है कि क्रिसमस के मौके पर होटलों में 20 से 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर के मुताबिक, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मनाली में 60 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि न्यू ईयर पर होटल पूरी तरह जैम पैक होने के आसार हैं।