पलवल के दुकड़िया मोहल्ले में आज नकली घी की फैक्ट्री पर सीएम फ़्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर नकली घी बनाने वालों में हड़कंप मचा दिया साथ ही बाजार से ब्रेन्डिड घी खरीदकर खाने वाले लोगों के लिए ये बहुत ही चौकाने वाली खबर है क्योंकि जरूरी नहीं है की बाजार से जो नामी कम्पनी का देशी घी खरीदकर आप खाते हो वो असली देशी घी हो क्योंकि पलवल के दुकड़िया मोहल्ले से नकली घी की फैक्ट्री से अमूल , पतांजलि , मदर डेयरी , नटराज , मिल्क फूड जैसी आधा दर्जन नामी कम्पनी के डिब्बों में भारी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ
साथ ही उक्त कंपनियों के रैपर भी बरामद हुए हैं जिन्हे नकली घी के डिब्बों पर लगाया जाता था जिसे देखने पर हूबाहू असली जैसा घी लगता था सीएम फ्लाईंग की टीम ने मौके पर जीएसटी विभाग, फूड सप्लाई, फॉयर बिग्रेड सहित अन्य विभागों की टीमों को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई ताकि पता चल सके की इस कमनी द्वारा क्या -क्या गड़बड़ियां की जा रही हैं आपको बता दें की कंपनी के अंदर पामोलिन आइल को कुछ अन्य पदार्थ मिलाकर कडाईयों में गर्म कर यहां असली घी जैसा घी तैयार किया जा रहा था.
मोके पर एक्सपायरी डेट बदलने व बैच नंबर लगाने की मशीन भी बरामद हुई मोके से 25 क्विंटल 64 किलोग्राम नकली देशी घी बरामद किया गया । फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने सभी डिब्बों के घी के सैंपल लेकर सील कर दिए और जांच के लिए लैब में भेजे गए । मौके पर मौजूद सीएम फ्लाईंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि यह कंपनी पलवल शहर के दुकड़िया मोहल्ले में वर्ष 2017 से चल रही है और घी पैक कर पलवल,फरीदाबाद, कोसीकलां, मथुरा तक सप्लाई करती है। सप्लाई के लिए अलग से गाडी व टीम रखी हुई है। एक गाडी चंद मिनट पहले कंपनी से लोड होकर निकल चुकी थी।
उसकी भी जांच की जाएगी कि कहां-कहां सप्लाई की है। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग ने मौके से कंपनी के बिल बुक सहित अन्य कागजों को अपने कब्जे मे ले लिया है मोके पर नकली घी बनाने वाली कम्पनी के आधार दर्जन कर्मचारी भी पकडे गए अब सिटी थाना पुलिस इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है