January 28, 2025
toll plaza

घामडोज टोल पर क्षेत्र के लोगों से ले लिए जाने वाले टोल को लेकर टोल संघर्ष समिति ने धरना प्रदर्शन किया । चार दिन पहले टोल संघर्ष समिति ने टोल को दोनों तरफ से जाम करने की घोषणा की थी ।मामले ली गंभीरता को देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ।पुलिस ने संघर्ष समिति आंदोलनकारियों को टोल से 300 मीटर दूरी पर ही रोक दिया है। वहीं पर प्रदर्शन की इजाजत दे दी प्रदर्शन कर रहे लोगों के गुस्से को भापते हुए मौके पर सोहना एसडीएम को बुलाया गया ।

इस दौरान समिति ने आधा घंटे की चेतावनी दी व उसके  रोड जाम की धमकी दी।  मामले की गंभीरता को देख  मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मामले में दखलअंदाजी कि व टोल समिति को कल शाम 5:00 बजे तक एक मीटिंग करने का फैसला लिया। इस मीटिंग में तो संघर्ष समिति के सदस्य ,गुडगांव उपायुक्त व  एनएचआई के आला अधिकारी मौजूद होंगे ।इनकी मौजूदगी में टोल को लेकर बड़ा निर्णय दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री के आश्वासन पर संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को कल शाम 5:00 बजे तक स्थगित कर दिया है। टोल संघर्ष समिति का कहना है कि अगर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन आगे बडा रूप लेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *