April 25, 2024
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने रतिया के फतेहाबाद रोड पर गेहूं की कालाबाजारी की गुप्त शिकायत मिलने पर एक राइस मिल में छापामार कार्रवाई की। फ्लाइंग स्क्वायड की इस कार्रवाई से मिल संचालकों में हड़कंप पैदा हो गया
इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली तो मार्केट कमेटी के सचिव यशपाल मेहता, सहायक सचिव निशांत कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से कुलदीप सिंह, हैफेड एजेंसी के कर्मचारी राजेश कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना जिला उपायुक्त के पास भी पहुंच गई तो उन्होंने भी जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए ।
जांच के दौरान  टीम को एक राइस मिल में पड़े गेहूं का रिकॉर्ड सही पाया गया जबकि एक अन्य राइस मिल में जांच के दौरान 240 क्विंटल गेहूं रिकार्ड से ज्यादा पाई गई जिसको लेकर जुर्माना ठोका गया
इस बारे में सीएम फ्लाइंग की टीम के इंचार्ज इंदर सिंह ने पूरे मामले की जहां विस्तार पूर्वक जानकारी दी वहीं मार्केट कमेटी के सचिव मीडिया के सवालों से बचते नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *