फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए फैक्ट्री में चोरी की बिजली करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है फिलहाल फैक्ट्री संचालक पर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
एचएस इंजीनियर्स नाम की कंपनी है जो बड़खल पाली रोड पर स्थित है आज सीएम फ्लाइंग और बिजली विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इसी कंपनी पर छापेमारी करते थे यहां बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोच ने में कामयाबी हासिल की है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारी के मुताबिक उन्हें गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना मिली थी कि कंपनी में बिजली की चोरी की जा रही है इसके बाद बिजली विभाग के साथ मिलकर एक टीम का गठन गया किया गया और आज छापेमारी की गई है ।
छापेमारी के दौरान यहां पर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है । फिलहाल आरोपी कंपनी संचालक खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
वहीं बिजली विभाग के एसडीओ के मुताबिक उनके विभाग को इस कंपनी में बिजली चोरी करने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद आज यहां पर जब छापा मारा गया तो कंपनी संचालक बिजली के तार में कट मारकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। एसडीओ के मुताबिक कंपनी में 11 किलो वाट का लोड है फिलहाल पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस कंपनी पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा।