April 25, 2024

रोहतक से ठगी और धोखाधड़ी का अजीबोगरीब मामला सामना आया है। 4 साल पहले गुम हुए आधार कार्ड और पैन कार्ड को मामूली समझने वाले एक युवक पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, किसी ठग ने युवक के गुम हुए डॉक्यूमेंट से ₹500000 का लोन ले लिया।

रोहतक के सलारा मोहल्ले के रहने वाले नरेंद्र को उस वक्त लोन की बात पता चली जब वह एक्टिवा खरीदने के लिए लोन करवा रहा था। दरअसल रोहतक के सलाला मोहल्ले के रहने वाले नरेंद्र के एक कार्यक्रम में 4 साल पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड गुम हो गए थे।

जिसको नरेंद्र ने हल्के में लिया और नरेंद्र के डॉक्यूमेंट किसी ठग के हाथ लगे तो उसने बैंक ऑफ़ बरोदा से ₹500000 का लोन ले लिया।नरेंद्र का कहना है कि उसने पूरी जिंदगी में कभी लोन ही नहीं लिया अब बैंक वाले नरेंद्र के घर पर चक्कर काट रहे हैं और पुलिस ने भी उस वक्त सुनवाई नहीं की

पीड़ित को घटना का पता लगा तो वह गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा। गृहमंत्री अनिल विज के निर्देश पर अब आर्यनगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, बैंक रिकार्ड के आधार पर आराेप की तलाश की जा रही है।

नरेंद्र ने बताया कि साल 2018 में उसके कागजात गुम हो गए थे। जिसमें उसका आधार कार्ड ,पैन कार्ड व अन्य गुम हो गए थे। कागजात गुम होने की सूचना उसने पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने उस समय शिकायत लिखने से मना कर दिया था। उसके कागजात का अब किसी ने गलत इस्तेमाल करके पांच लाख रुपये का लोन ले लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *