December 3, 2024

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार को पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने केवल आप पार्टी का प्रचार बताया है। उन्होंने कहा है कि जो आप पार्टी सोच रही है ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है।

भुक्कल झज्जर हलके के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने  व अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने उपरान्त मीडिया से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने आप पार्टी की तरफ से पंजाब से राज्यसभा में भेजे जा रहे उम्मीद्वारों को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपने आपको आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने वाली आप पार्टी राज्यसभा में अपने खास आदमियों को भेज रही है।

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता द्वारा पूर्व सीएम भुपेन्द्र

हुड्डा पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हुड्डा साहब व उनके परिवार को गुप्ता से ईमानदारी का सार्टिफिके लिए जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन गुप्ता को यह जरूर बताना चाहिए कि वह बगैर आप पार्टी में शामिल हुए रातोंरात कैसे राज्यसभा पहुंच गए थे।

भुक्कल यहीं नहीं रूकी,उन्होंने इस दौरान सीएम खट्टर द्वारा विस सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को नमूना बताए जाने पर कहा कि सीएम नीरज शर्मा का अपमान करने से पहले भी ब्राह्मण समाज का अपनी इस प्रकार की बयानबाजी से अपमान कर चुके है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *