भाजपा आईटी सैल प्रमुख व सदर मंडल के कार्यकारी सदस्य विक्रम सिंह नेगी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई ! मिली जानकारी अनुसार परिवार के सभी सदस्य किसी काम से अमृतसर(पंजाब) गए हुए थे !
नेगी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जब अमृतसर से परिजनों ने फोन पर शाम को बात करनी चाही तो नेगी के फोन न उठाने पर पड़ोसियों को सुचना देकर घर भेजा गया ! पड़ोसियों ने देखा कि विकर्म सिंह नेगी बिस्तर पर मृत पड़े हैं जिसकी सुचना परिजनों को दी गई ! सुचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्त्ता और पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए ! उनका परिवार भी रात तक घर आ गया.
नेगी के संदिग्ध परिस्थियों में मृत होने की सुचना पाकर गृहमंत्री अनिल विज भी नेगी के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर आये !
कैंट सदर थाना प्रभारी नरेश कुमार भी दाल बल सहित मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक जाँच टीम को सुचना दी गई !
SHO ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नेगी की मौत संदिग्ध हालत में हुई है इसकी गहनता से जाँच की जाएगी ! फोरेंसिक टीम व पुलिस ने पुरे घर को गहनता से खंगाला और मृतक नेगी के शव का डाक्टरों के पीनल से पोस्टमार्टम की बात कही है ! फ़िलहाल मृतक का शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है !