November 23, 2024

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार को थानेसर विस क्षेत्र के सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की।

इस दौरान पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने युवा नेता राहुल बारना के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होने वाले जितेंद्र कुमार, अंकुश, सन्नी, मनदीप, रोबिन, पंकज, रतिंद्र, दीपू, विजय, अभिषेक, प्रवीण, पंकज सहित सैंकड़ों युवाओं को कांग्रेस का पटका पहनाया।

उन्होने सभी युवाओं को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में सभी को पूरा मान सम्मान मिलेगा। इससे पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के जन्मदिन के अवसर पर उनके निवास स्थान पर उन्हे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

युवाओं को कांग्रेस में शामिल करवाने के उपरांत पूर्व मँत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को नौकरी देने का झूठा वायदा किया लेकिन इस सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देनी तो दूर उल्टा युवाओं को बेरोजगार करने का काम किया।

पहले जो विद्यार्थी स्कूल में पढाई करने के बाद कॉलेज में दाखिला लेकर पढाई करते थे आज बेरोजगारी के डर से युवा विदेशों में जाने को मजबूर हो रहा है। इतना ही नही हरियाणा सरकार ने तो युवाओं को इजराईल में चल रहे युद्ध में ही धकेल दिया। जोकि हरियाणा के युवाओं के साथ नाइंसाफी की है।

जबकि केंद्र सरकार एडवाइजरी जारी कर रही है कि कोई भी इजराइल ना जाए, दूसरी तरफ सरकार द्वारा ही युवाओं को वहां भेजा जा रहा है जहां पर युद्ध छिड़ा हुआ है। सरकार का युवाओं पर तरस खाकर उनको रोजगार देना चाहिए, ना कि उन्हें मौत के मुंह में धकेलना चाहिए। आज देश व प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुकी है।

हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। सवैंधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लगातार इस सरकार द्वारा किया जा रहा है। जो भी इस सरकार की पोल पट्टी खोलने का काम करता है, उसी को जेल भेजने का षडयंत्र शुरु कर दिया जाता है।

लेकिन अब देश व प्रदेश की जनता इस सरकार के कारनामों को समझ चुकी है। अब आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और इसके बाद हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा आज अहंकार में चूर है और अहंकार भाजपा को ले डूबेगा। इनको समझना चाहिए कि अहंकार तो रावण का भी नही रहा, ये तो कौन हैं। भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी करने पर अरोड़ा ने कहा कि कभी घोषणा पत्र कहते हैं कई इसे संकल्प पत्र कह रहे हैं।

नाम बदल बदल कर कभी इसे मोदी की गारंटी कहा जा रहा है। इस मौके पर इंप्रुवमैंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, कांग्रेस नेता सुभाष पाली, टेकचंद बारना, ओमप्रकाश पलवल, दीपक पाराशर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *