संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी का 645 वा प्रकाशोत्सव श्री गुरु रविदास मंदिर डेरा बाबा लाल दास जी कपाल मोचन में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिरकत की समारोह की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबाला लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया मौजूद रहे.
विशाल संत समागम में गांव गुलाब नगर ,जगाधरी,सढौरा, दोसड़का,लेदी सहित जिला यमुनानगर के गांव गांव से व अन्य जिलो से व दूसरे प्रदेशो से सुंदर सुंदर झांकियों में अमृतवाणी का पाठ करते हुए व कीर्तन करते हुए साध संगत श्री गुरु रविदास मंदिर डेरा बाबा लाल दास में पहुंची,विशाल संत समागम में पहुंचने पर गुरु संत श्री निर्मल दास जी महाराज ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल,पूर्व केंद्र मंत्री रतनलाल कटारिया,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग करके सम्मानित किया.
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु रविदास जी महाराज की वाणी हम सब के लिए अमृत के समान है ,उनके बताए गए उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही मानवता का भला हो सकता है, हम सबको संत गुरु रविदास जी की शिक्षाएं अपने जीवन में धारण करनी चाहिए और उन पर चलने का प्रयास करना चाहिए और इसके साथ-साथ जो सक्षम लोग हैं उन्हें कमजोर व्यक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए जब कमजोर व्यक्ति आगे बढ़ेगा तभी समाज का सही मायने में उद्धार होगा