साध्वियों के यौन शोषण और कत्ल के केस में उम्र कैद की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अब गौ सेवा करना चाहता है।
इसके लिए हरियाणा सरकार को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के द्वारा एक प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिसमें आश्रम की ओर से सूबे को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग देने की पेशकश की गई है।
राम रहीम अभी जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। जेल से एक महीने पहले बर्थडे मनाने के लिए उसे पैरोल मिली थी।
राम रहीम के इस प्रस्ताव का खुलासा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मीटिंग में हुआ। सीएम चंडीगढ़ में हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त करने के लिए गौ सेवा आयोग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
इस मीटिंग में सीएम को बताया गया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा ने हरियाणा को लावारिस पशु मुक्त बनाने में राज्य गौ सेवा आयोग को सहयोग देने की पेशकश की गई है, हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है।